Weather Update :मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक तेज बारिश की संभावना
उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में आज से अगले 3 दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अधिकतर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
💠विभाग के मुताबिक पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है. हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.
💠उत्तराखंड में इस दिन तक बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 7 से 8 सितंबर तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश होने की संभावना है जिसके चलते मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिल सकती है. हालांकि, मानसून की रफ्तार कम होने से मूसलाधार बारिश नहीं होगी. ऐसे में आप चाहें संभल-संभलकर अगले 3 दिनों पहाड़ी इलाकों की यात्रा कर सकते हैं.
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा जिले में बीते बुधवार सुबह से ही चटक धूप खिली रही अरोड़ा में मौसम लगातार करवट बदल रहा है अल्मोड़ा जिले में आज हल्की बारिश होने की संभावना है.