ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड का मौसम 3 जुलाई 2025: उत्तराखंड में आज पिछले दिनों से चल रही भारी वर्षा के क्रम से कुछ राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

देहरादून और आसपास के क्षेत्र में बादल मंडराने के साथ बौछारों का दौर जारी रह सकता है। दिन के समय शहर में कहीं धूप खिलेगी तो कहीं तीव्र बारिश हो सकती है। वही पर्वतीय इलाकों में भी बौछारें पड़ने की संभावना है। उत्तराखंड में पिछले हफ्ते से भारी बारिश का दौर बना हुआ है।

पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कहीं भूस्खलन और कहीं जल भराव से लोगों के लिए दुश्वारियां खड़ी हो गईं हैं। बीते मंगलवार से भारी वर्षा से कुछ राहत मिली है।

अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बुधवार को देहरादून में सुबह से बादलों की आंख मिचौली चलती रही। दोपहर के समय तेज धूप निकलने से उमसभरी गर्मी ने बेहाल कर दिया तो कहीं घने बादल मंडराने से धूप से तो राहत मिली लेकिन गर्मी बरकरार रही।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:विद्यालयों की भूमि को अतिक्रमण से बचाने हेतु चलेगा विशेष अभियान विद्यालयों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता- जिलाधिकारी

देहरादून के मोहकमपुर, जौलीग्रांट, मालदेवता, अशारोड़ी, और सहस्त्रधारा रोड में झमाझम बारिश हुई और शाम के समय भी आसमान में बदल मंडराते रहे। धूप खिलने की वजह से देहरादून के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

वहीं विकास नगर, नरेंद्र नगर आदि में तीव्र बौछारों के दौर हुए। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

देहरादून सहित इन चारों जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मॉनसून के सीजन में सर्पदंश के मामले भी बढ़ गए हैं। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में सर्पदंश के गंभीर मामले भी आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:मुजफ्फरनगर पहुंचे सीएम धामी: रामपुर तिराहा के शहीदों को किया याद, कहा- श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

उधर यमुनोत्री हाइवे पर बादल फटने की घटना के चौथे दिन बाद भी वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। अत्यधिक मलबा और कीचड़ जमा होने के कारण वाहनों की आवाजाही शुरू करने में दिक्कत आ रही है। पैदल आवाजाही सुचारू है लेकिन उसमें भी खतरा बना हुआ है।

बुधवार को स्यानाचट्टी से जानकी चट्टी के बीच फंसे लगभग 254 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। घटना में लापता सात लोगों को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ जुटी हुई है।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते बुधवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम धूप बादल का रहा और देर शाम झमाझम बारिश हुई, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम बारिश का रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *