Weather Update:उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग ने इन जिलों में किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड का मौसम 5 अगस्त 2025: उत्तराखंड में बारिश के चलते नदियां उफान पर आ गई हैं और खतरे के निशान के पास बह रही हैं। दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन भी अस्तव्यस्त हो गया है।
मौसम विभाग ने आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
अन्य जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार के स्कूलों में आज भी छुट्टी रहेगी । प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के चलते लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है।
बारिश के चलते जहां लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है वहीं नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के पास तक पहुंच गया है। ऋषिकेश में सोमवार को गंगा नदी खतरे के स्तर के पास बह रही थी। हालांकि बाद में नदी का जलस्तर कम हो गया।
हरिद्वार में जलस्तर 294 मीटर है जबकि गंगा 292.75 मीटर के जलस्तर पर बह रही थी। नौगांव में यमुना नदी के खतरे का स्तर 1060.40 है। यहां नदी का जलस्तर 1058.64 मीतर पहुंच गया था।
पिथौरागढ़ में धारचूला में काली नदी के खतरे का जलस्तर 890 मीटर है और नदी का जलस्तर 889 मीटर तक पहुंच गया था। जोशीमठ में अलकनंदा और सत्यनारायण में सॉन्ग नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है।
अगले कुछ दिनों तक बारिश के हालात इसी तरह के रहने के आसार हैं जिससे नदियों का रौद्र रूप दिखाई दे सकता है। पर्वतीय इलाकों में बारिश आफत बनी हुई है। बारिश के कारण मलबा आने से चार हाईवे सहित 117 मार्ग बंद है। जिसमें पांच राज्य मार्ग और 79 ग्रामीण शहर के शामिल है। वहीं बागेश्वर जिले में कब कोर्ट और दुगनापुरी में रुक रुक कर बारिश होने से 10 सड़कें बंद हुई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ रहा है।
सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बागेश्वर कपकोट- तुड़तउड़िया के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया। जबकि एक ग्रामीण का मकान हल्का क्षतिग्रस्त हो गया है। मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से पीछे से मलबा आने का भय भी बना हुआ है।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते सोमवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम बारिश का रहा और तेज वर्षा रही, अल्मोड़ा में आज मौसम विभाग के अनुसार बारिश के आसार है।