गांव की हर घटना के साथ संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें ग्रामप्रहरी–पुलिस

0
ख़बर शेयर करें -

 

द्वाराहाट पुलिस ने ग्राम चौकीदारों की गोष्ठी लेकर, दिए आवश्यक निर्देश

 

आज राजेन्द्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष द्वाराहाट ने थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम चौकीदारों की गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें उपस्थित समस्त ग्राम चौकीदारों को उनके कर्तव्यों की जानकारी देते हुये उन्हें अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में केन्द्र सरकार द्वारा भारतीय सेना में अग्निपथ योजना लागू करने के विरोध में क्षेत्र के कुछ बेरोजगार युवाओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है,

 

 

 

जिसके दृष्टिगत आप लोग गांव मे जाकर उन्हें समझायें कि वह लोग अपनी बात को शांतिपूर्ण ढंग से रखें और इस तरह का कोई भी कार्य ना करें जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था प्रभावित हो और अपनी बात को सरकार तक पहुँचाने के लिये शांतिपूर्वक अपना ज्ञापन सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें। इसके अलावा उन्हें निर्देशित किया गया की गांव में फेरी करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखें तथा देखें कि उन्होने स्थानीय थाने में अपना पुलिस वैरिफिकेशन कराया है

 

या नहीं, यदि इस तरह के व्यक्ति बिना पुलिस वैरिफिकेशन के गांव मे घूमते हुये पाये जाते हैं तो इसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को दें। उपरोक्त के अलावा गांव में आये बाहरी मजदूरों एवं किरायेदारों की सूचना भी थाना पुलिस को देने एवं सम्बन्धित मकान मालिक को पुलिस वैरिफिकेशन के पश्चात ही अपने मकान मे किरायेदार रखने के लिये जागरुक करने के लिये भी उन्हें निर्देशित किया गया।

मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही

 

थाना पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक का चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत करते हुए सम्बन्धित वाहन चालक से मौके पर 500/- रू0 का जुर्माना वसूला गया।

 

बाहरी व्यक्तियों किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही

थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा क्षेत्र में बाहरी मजदूरों एवं किरायेदारों का सघन पुलिस वैरिफिकेशन अभियान चलाया गया इस दौरान कुल 75बाहरी मजदूरो का पुलिस वैरिफिकेशन किया गया जिसमें से 15 नेपाली व 60 अन्य बाहरी प्रांत के मजदूर शामिल हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *