चेतावनी–कुमाऊँ के इन मार्गो पर अभी यातायात करना है जोखिम भरा मार्गो पर लगातार आ रहे हैं बोल्डर
ब्रेकिंग पिथौरागढ़ चेतावनी–कुमाऊँ के इन मार्गो पर अभी यातायात करना है जोखिम भरा मार्गो पर लगातार आ रहे हैं बोल्डर
लगातार भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है रातभर की लगातार बारिश से पिथौरागढ़ घाट चम्पावत मार्ग दिल्ली बैंड सहित लगभग 8-10 जगहों पर बंद, हो गया है
ऐसे में मार्ग से गुजरने पर भारी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है प्रशासन ने आवाजाही को लेकर लोगो को अलर्ट कर दिया गया है
वही थल-मुनस्यारी मार्ग हरड़िया पर बंद,हो गया है इसके साथ ही जौलजीबी- मुनस्यारी मार्ग घिघरानी पर बंद. कनालीछीना-ओगला मार्ग हचीला पर बंद,
धारचूला-पागला मार्ग मलघट पर बंद, जिले में लगातार बारिश से रामगंगा नदी और काली नदी खतरे के निशान से उपर बह रही, बारिश से जिले में जनजीवन हुआ प्रभावित. जिले कई हिस्सों बिजली और संचार व्यवस्था ठप,