विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ी शानदार सेंचुरी, 4 साल बाद लगाया अपने करियर का 28वा शतक

ख़बर शेयर करें -

Virat Kohli 75th International Century: अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का चौथा दिन का खेल जारी है. इस टेस्ट मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है।
फैंस को लंबे समय से विराट के इस शतक का इंतजार था।आखिरकार कोहली ने 3 साल और 4 महीने के लंबे इतंजार के बाद टेस्ट में अपनी 29वीं सेंचुरी पूरी कर ली है। विराट का यह शतक उनके करियर की 75वीं सेंचुरी है।आपको बता दें कि विराट कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था।

विराट कोहली ने करियर की जड़ी 75वीं सेंचुरी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड विधानसभा का बजट सत्र चौथे दिन ही अनिश्चितकाल को स्थगित

विराट कोहली ने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल की बैटिंग की. वह शुरुआत से ही मैच में काफी पॉजिटिव नजर आएं। यह उनकी बैटिंग में भी झलका।विराट ने अपनी इनिंग में एक भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को खुद पर हावी होने का मौका नहीं दिया।उन्होंने अपनी इस पारी में सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वहीं आपको बता दें कि विराट कोहली का यह उनके करियर की 75वीं इंटरनेशनल सेंचुरी है।अब सचिन के 100 शतक के बाद विराट सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

विराट कोहली ने भारत में 4 हजार रन भी किए पूरे

विराट कोहली ने अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिया हैं। उन्होंने इस मैच में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।वहीं इस मामले में पहले स्थान पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम है। वहीं इसके अलावा विराट ने इसी मैच में भारत में खेलते हुए 4 हजार टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं। विराट जिस शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।ऐसे में फैंस को अब यह उम्मीद है कि वह इस मैच में दोहरा शतक भी लगाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  द्यौनाई के साइक्लिस्ट प्रदीप राणा अफ्रीका के नौ देशों की यात्रा के बाद वापस लौटे अपने गांव ,किली पॉल और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम से कर चुके है मुलाकात

रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments