विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में मनाया बाल दिवस
आज दिनांक 14 नवंबर 2022 को विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य दीप चंद जोशी जी के द्वारा भारत के
पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ किया गया. इसके पश्चात छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी द्वारा जवाहरलाल नेहरू जी के भारत के विकास में योगदान को बताते हुए छात्रों से उनके जीवन संघर्ष और व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया. संजय कुमार टम्टा के द्वारा नेहरू जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया.
इस अवसर पर छात्राओं छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इसके पश्चात विद्यालय में सुई धागा दौड़, चम्मच नींबू दौड़,बोरा दौड़ , सहित विभिन्न कक्षाओं के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार टम्टा द्वारा किया गया. इस अवसर पर राजेश कुमार आगरी जितेंद्र कुमार जोशी गिरीश रावत आलम रामपाल जितेंद्र वर्मा नीलम कार्की इंदिरा दानू सरोज गौड़ दीक्षा दानु आदि शिक्षक उपस्थित रहे.
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया