वाहन चालकों को एल्कोमीटर से किया जायेगा चेक,-बगेश्वर पुलिस
आज कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में वाहन चलाते समय शराब का सेवन करने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु वाहन चालकों को एल्कोमीटर से चेक किया गया
तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निम्न कार्यवाही की गयी-
कुल चालान- 23 संयोजन शुल्क- 12250/- ₹
1 M.V.Act कुल चालान-20 संयोजन शुल्क रु0-11000/-
2.Police अधि0 कुल चालान 05 संयोजन शुल्क-1250/-
थाना क्षेत्र में जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आम जनता को महिला सम्बन्धी अपराधों, साइबर क्राइम, गौरा शक्ति एप, ट्रैफिक आई एप आदि के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करते हुवे हेल्प लाइन नंबरों 112, 1090, 1930 का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया तथा कोई भी समस्या होने पर सूचित करने हेतु बताया गया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया