अल्मोड़ा जिले में ठंड का यूटर्न, कई जगहों पर बारिश होने से बढ़ी ठंड

अल्मोड़ा की कई जगहों पर बारिश होने के कारण ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है। साथ ही यह बारिश सूखती फसलों के लिए एक नई ज़िन्दगी लेकर आई है। बारिश होने की वजह से जिले भर के काश्तकारों के चेहरे खिले उठे हैं। अल्मोड़ा समेत कई इलाकों में गुरुवार सुबह से ही कभी धूप और कभी छांव होने में लगी हुई थी।
जिसके चलते पुरे दिन ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रहीं। शाम करीब 6 बजे के बाद बदल गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। इस बारिश की वजह से बाजार में सन्नाटा सा छा गया गया था। स्थानीय लोग छाते लेकर बारिश से बचते हुए घरों की ओर जाते दिखाई दे रहे थे। उधर, धौलछीना में भी गरज और चमक के साथ बारिश हुई। इसके चलते क्षेत्र में बिजली गुल हो गई थी।
बारिश के कारण जंगलों में सुलगती आग भी बुझ गई। समाचार लिखे जाने तक रानीखेत में भी आसमान बादलों से घिरा हुआ था। मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार ने बताया कि बारिश फसलों के लिए बेहद लाभदायक होगी।