Uttrakhand News:ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल यूकेडी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार का निधन,घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी
उत्तराखंड के ऋषिकेश में शनिवार रात को एक भीषण सड़क हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार का निधन हो गया. यह हादसा नटराज चौक पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपना कंट्रोल खोते हुए पांच गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी.
शादी समारोह के दौरान नटराज चौक पर खड़ी गाड़ियों और वहां मौजूद लोगों पर बेकाबू ट्रक ने कहर बरपाया. बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके चलते वह खड़ी गाड़ियों और लोगों को रौंदता चला गया. इस दुर्घटना में त्रिवेंद्र सिंह पंवार की गाड़ी को गंभीर क्षति पहुंची, और वे बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें तुरंत एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
🌸CM धामी ने दी श्रद्धांजलि
त्रिवेंद्र सिंह पंवार के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ.
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’
🌸दो लोगों की मौत, कई घायल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हुए हैं. घायलों की सही संख्या अभी स्पष्ट नहीं है. स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है.
🌸घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद नटराज चौक पर अफरा-तफरी मच गई. सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हटाया. ट्रक चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
त्रिवेंद्र सिंह पंवार उत्तराखंड के एक सम्मानित और प्रभावशाली नेता थे. उनके निधन से उत्तराखंड क्रांति दल और उनके समर्थकों में गहरा शोक है. पंवार उत्तराखंड के विकास और क्षेत्रीय मुद्दों के लिए हमेशा मुखर रहते थे.पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.