Uttrakhand News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को आएंगे उत्तराखंड,50 करोड़ रुपये से अधिक लागत की उत्तराखंड की कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

0
ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ अवसर पर 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत की उत्तराखंड की कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। नियोजन विभाग की ओर से इसके लिए सभी विभागों से विभिन्न योजनाओं का ब्योरा मांग लिया गया है।

विदित है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में आयोजित होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री राज्य खेल विवि और चंपावत महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास तो करेंगे ही, कई और बड़ी योजनाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा। इस बारे में नियोजन विभाग के अपर सचिव आनंद स्वरूप की ओर से सभी विभागों के सचिव को पत्र भेजकर विभिन्न योजनाओं का ब्योरा मांगा गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:प्रदेश के सभी जनपदों में स्थापित किए जाएंगे गुरूकुल पद्धति के विद्यालय

 

सभी विभागों को अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी सेतु आयोग को देने को कहा गया है। इधर, सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी अधिकारियों को प्रधानमंत्री के दौरे से जुड़ी सभी तैयारियां तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से जुड़ी प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप देने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:हाइकोर्ट ने हटाया पंचायत चुनाव पर लगा सटे,नामांकन की तारीख को तीन दिन बढ़ाया

वीवीआईपी दौरे से पहले चलेगा विशेष सफाई अभियान देहरादून। आगामी राष्ट्रीय खेलों के आयोजन और वीवीआईपी दौरे से पहले दून नगर निगम की ओर से शहरभर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

खेल आयोजन स्थल के आसपास चार हजार से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। इस बारे में नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया कि समस्त अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *