Uttrakhand News:नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,विकसित भारत में राज्य की भूमिका पर होगा प्रस्तुतीकरण

0
ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून में आ रहे हैं। वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के समक्ष राज्य की 25 वर्षों की विकास यात्रा और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में भूमिका को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा।

🌸इस दौरान प्रधानमंत्री सैन्य धाम का वर्चुअल लोकार्पण भी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। गुरुवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि मुख्य कार्यक्रम के लिए एक पवेलियन बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल,अल्मोड़ा में राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

यहां सभी विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिसमें वे अपनी उपलब्धियों व भावी योजनाओं की जानकारी देंगे। साथ ही उत्तराखंड में अब तक केंद्र के सहयोग से पूरी हुई योजनाओं व चल रही योजनाओं की प्रगति का प्रस्तुतीकरण भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का संबोधन भी होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में द्वाराहाट पुलिस ने पेंशनरों,वरिष्ठ नागरिकों व आशा कार्यकर्ताओं तक पहुंचायी साइबर,नवीन कानून,महिला सुरक्षा सहित विभिन्न विषयों की लाभप्रद जानकारियां

इस दौरान कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। मुख्य सचिव ने इन सभी तैयारियों को ससमय पूरा करने के निर्देश भी दिए। बैठक में गृह, पुलिस, स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *