Uttrakhand News:शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली से नौ वर्ष के बच्चे की मौत,दूल्हा और उसके पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

0
ख़बर शेयर करें -

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली से नौ वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से समारोह में कोहराम मच गया। पुलिस ने दूल्हा और उसके पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

आरोपियों की तलाश की जा रही है। यह मामला हरिद्वार जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में शनिवार रात को हुआ है। पुलिस के अनुसार, खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में मुस्लिम समाज के एक परिवार में एक शादी समारोह चल रहा था। 

रविवार को बारात जानी थी। इससे पहले शनिवार रात को दूल्हे के घर पर शादी से जुड़ा कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान हर्ष फायरिंग की गई। हादसे में पड़ोसी वसीम का नौ वर्षीय बच्चा रियान गोली लगने से घायल हो गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:चौहान पाटा में गरजे कांग्रेसी: मनरेगा में बदलाव के विरोध में दो घंटे का जोरदार धरना

परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची खानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भिजवाया।

खानपुर थाने के कार्यवाहक प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि बच्चे को दाहिनी तरफ छाती से थोड़ा नीचे गोली लगी है। गोली आरपार हो गई थी। 

प्रथमदृष्टया 315 बोर के तमंचे से गोली चलने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। एसपी देहात ने बताया कि मृतक के पिता ने दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कोतवाली अल्मोड़ा में पारंपरिक माघ खिचड़ी का आयोजन,एसएसपी अल्मोड़ा ने जवानों संग किया सामूहिक भोज

दूल्हे के पिता आजाद पुत्र मीर हसन और दूल्हा फिरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गोली किसने चलाई इसकी जांच की जा रही है। दोनों फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। एसपी देहात ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

🌸हर्ष फायरिंग पर रोक बेअसर

शादी समारोह समेत अन्य आयोजनों में हर्ष फायरिंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। इसके बावजूद हर्ष फायरिंग की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। हर्ष फायरिंग में बेकसूर लोगों तथा बच्चों की मौत अक्सर सुनने को मिलती है। कुछ माह पहले भी रुड़की क्षेत्र में हर्ष फायरिंग की घटना हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *