Uttrakhand News :युवती से दुष्कर्म का आराेपी गिरफ्तार,शादी का झांसा देकर 3 साल तक करता रहा शारीरिक शोषण केस दर्ज

ख़बर शेयर करें -

 

थाना सहसपुर में एक महिला ने ढलानी के एक व्यक्ति के खिलाफ शादी का झांसा देकर मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया है। जांच दारोगा रश्मि रावत कर रही हैं।

💠तीन साल पहले हुई थी मुलाकात

मूल रूप से नैनबाग टिहरी क्षेत्र की एक महिला ने प्रार्थना पत्र में कहा कि कपिल सिंह निवासी ग्राम ढलानी सहसपुर ने कहा कि उसके पति की लगभग 9 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी थी। कपिल सिंह से उसकी लगभग 3 वर्ष पूर्व जान पहचान हुई थी। आरोपित को यह पता था कि महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है। आरोपित ने महिला को बहला-फुसला कर विश्वास दिलाया कि वह उससे शादी करेगा। महिला व उसके बच्चों का ख्याल रखेगा, जिसके चलते आरोपित शादी का झांसा देकर लगातार 3 वर्ष तक यौन शोषण करता रहा। दो, तीन बार गर्भपात भी कराया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल,अल्मोड़ा के द्वारा गांधी पार्क अल्मोड़ा में राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

💠शादी का दबाव डालने पर जान से मारने की दी धमकी

शादी का दबाव बनाने पर आरोपित टाल-मटोल करता रहा। 15 मई को जब उसने आरोपित कपिल सिंह से कहा कि वह शादी कर ले तो आरोपित कपिल ने महिला के साथ मारपीट की और शादी करने से साफ मना कर दिया। उसके बाद से वह महिला को लगातार धमका रहा है कि वह महिला व उसके बच्चों को जान से मार देगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora New:पांडेखोला में एन एच ने दो माह पूर्व बनाई सुरक्षा दीवाल, नहीं उठाया मलबा, मंदिर तक पहुंचा पैराफिट, पार्षदों में रोष

💠पुल‍िस ने दर्ज क‍िया मुकदमा

महिला ने प्रार्थना पत्र में कहा कि आरोपित से उसे जान का खतरा है। महिला ने कहा कि उसने 17 मई को थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की तो न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। एसएसआई प्रमोद कुमार के अनुसार न्यायालय के आदेश पर आरोपित के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, मारपीट, जान से मारने की धमकी में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।