Uttrakhand News :युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के बाद,शक्तिनहर में कूदकर दी अपनी जान

ख़बर शेयर करें -

एक युवक ने मोबाइल पर वीडियो बनाने के बाद शक्तिनहर में कूदकर अपनी जान दे दी। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में उसने चाचा-चाची, भाई और एक सिपाही द्वारा आत्महत्या के लिए मजबूर करने की बात कही है।

साथ ही सिपाही पर 20 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया। कोतवाली में तैनात आरोपित सिपाही विकास त्यागी को लाइन हाजिर कर रिजर्व पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया।

💠परिजनों पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

बीते दो सितंबर की शाम गुडरिच निवासी अजीत शक्तिनहर में कूद गया था। इससे पहले उसने मोबाइल पर एक वीडियो बनाया, जिसमें अजीत ने कहा कि चाचा-चाची उसे काफी परेशान करते हैं। उनसे आजिज आकर उसने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया तो मौके पर आए विकासनगर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी ने भी चाचा-चाची का पक्ष लिया और उसे धमकाया। उसने भाई और दादी पर भी परेशान करने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पार्षदों की नौलौं के संरक्षण की पहल में हिसालू संस्था भी दे रही साथ,ग्रीन हिल संस्था भी शामिल हुई बल्ढौटी जंगल में स्थित नौले की आज हुई सफाई,एक माह में चार नौलों की पार्षद अमित साह के नेतृत्व में हो चुकी है सफाई, परम्परागत नौलों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अनूठा प्रयास

💠इंटेक से शव हुआ बरामद

युवक ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसके मरने के बाद बीवी-बच्चों को उनका हिस्सा दिया जाए। इसके बाद उसने वीडियो एक व्हाट्सएप ग्रुप पर अपलोड किया और शक्तिनहर में कूद गया। रविवार को पुलिस ने नहर में युवक की तलाश की तो ढकरानी पावर हाउस के इंटेक से उसका शव बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के तीन जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया जारी,अन्य जिलों में गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने के आसार

💠आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज

विकासनगर कोतवाली में मृतक की पत्नी कोमल ने तहरीर दी। इसमें उसने ससुर सोहन, सास लीला देवी, ससुर के भाईयों सेवाराम व रघुवीर और उनकी पत्नियों क्रमश: सुलोचना व आशा के अलावा आकाश व अन्य पर पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया।