Uttrakhand News :उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की भेंट,प्रदेश से संबंधित इन विषयों पर हुई चर्चा

0
ख़बर शेयर करें -

मंगलवार को नई दिल्ली में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की। भेंट के दौरान सीएम धामी ने गृहमंत्री अमित शाह से प्रदेश से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत पुनर्प्राप्ति और पुनर्निमाण की गाईडलाइन्स के अनुसार पुनर्निमाण के लिए कम धनराशि होने के कारण जरूरी धनराशि राज्य को वहन करनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित की क्राईम मीटिंग,निकाय चुनावों के दृष्टिगत पुलिस बल को दिये 24X7 अलर्ट व विजिबल रहने के आदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार के पास सीमित संसाधनों के वजह से परियोजना के पुनर्निमाण में देरी होती है। उन्होंने राज्य आपदा मोचन निधि के तहत पुनर्निमाण के लिए धनराशि बढ़ाने का अनुरोध केन्द्रीय गृह मंत्री से किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपदा मोचन निधि के मानकों में प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त 33 के. वी. से अधिक क्षमता की H.T Line के पुनर्निर्माण के लिए प्रदेश के लिए धनराशि की व्यवस्था का अनुरोध भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज चोटियों पर हल्के हिमपात की संभावना,सर्द हवाएं चलने से बढ़ेगी ठिठुरन

मुख्यमंत्री ने कहा कि नैनीताल में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की वृद्धि को देखते हुए पार्किंग की समस्या है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल स्थित शत्रु सम्पति मेट्रोपोल होटल परिसर की समस्त भूमि वाहन पार्किंग एवं सड़क चौड़ीकरण के लिए राज्य सरकार को दिये जाने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *