Uttrakhand News:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक, दिए अहम निर्देश

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जिलाधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए, ताकि प्रदेश में विकास कार्यों को गति मिले और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें.

मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में पब्लिक सर्विस डिलीवरी को सुदृढ़ करने, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, पेयजल और बिजली आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने के साथ ही वन अग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष प्रयास करने को कहा.

उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान चलाने और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित सैंपलिंग पर जोर दिया. इसके अलावा, बरसात से पहले रिवर ड्रेजिंग और नालों की सफाई का कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 31 जुलाई 2025

जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सीएम ने नियमित जनता दरबार, तहसील दिवस, बीडीसी बैठकों और ब्लॉक स्तर पर बहुउद्देशीय शिविरों के आयोजन पर बल दिया. वन अग्नि की घटनाओं पर काबू पाने के लिए रिस्पांस टाइम को कम करने की बात कही. साथ ही, तीन साल से एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मचारियों के स्थानांतरण के निर्देश भी दिए गए.

आगामी चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने यात्रा मार्ग से जुड़े जिलों में कंट्रोल रूम को पूरी तरह सक्रिय रखने, सुव्यवस्थित ट्रैफिक प्लान लागू करने और श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारियों को यात्रा मार्गों का नियमित स्थलीय निरीक्षण करने को भी कहा गया.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में खेल विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास

सीएम धामी ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने के लिए उनके व्यापक प्रचार-प्रसार और पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अपने जिलों में विकास और जनसुविधाओं को प्राथमिकता दें, ताकि उत्तराखंड की जनता को बेहतर जीवन स्तर प्राप्त हो सके. इस बैठक को राज्य के विकास और प्रशासनिक सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *