Uttrakhand News :कावड़ यात्रियों के भेश में लूट रहे थे सोने की चेन दो गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

चेेन लूट की तीन घटनाओं का खुलासा, दो चेन बरामद, एक चेन आरोपियों ने बेच डालीIकांवड़ियों के वेश में चेन लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कांवड़ यात्रा के दौरान चेन लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया था।

इनके पास से दो चेन बरामद हुई हैं। जबकि, एक चेन इनके साथियों ने बेचकर आपस में पैसे बांट लिए।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एक अगस्त को लक्ष्मी सेमवाल निवासी शास्त्री एन्क्लेव नेहरू कॉलोनी ने मुकदमा दर्ज कराया था। लक्ष्मी सेमवाल रिश्तेदार के घर से अपने घर लौट रहीं थीं। इसी दौरान वहां दो बदमाशों ने उनकी चेन लूट ली। दिनदहाड़े हुई इस घटना में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। हुलिए से मिलान करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों गुरमीत सिंह और विजेंद्र सिंह निवासी टांडा भागमल, लक्सर हरिद्वार को गिरफ्तार किया। आरोपी दूधली मार्ग पर आए हुए थे। बताया गया था कि फिर से वे किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की कार्यवाही फायर सर्विस अल्मोड़ा ने अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत किया फायर रिस्क निरीक्षण

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने इससे पहले 27 जुलाई को एक चेन डोईवाला क्षेत्र से लूटी थी। नेहरू कॉलोनी की घटना के बाद उन्होंने रायवाला में एक पुरुष के गले से चेन लूटी थी। आरोपियों के पास से लक्ष्मी सेमवाल और रायवाला से लूटी गई चेन बरामद कर ली गई है। आरोपियों ने बताया कि रायवाला से लूटी गई चेन को उन्होंने बेच दिया है। इससे जो रुपये आए उनमें से 20 हजार रुपये गुरमीत को मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *