Almora News :पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने लगाई जनता की चौपाल,ग्राम वासियों की समस्याएं जान उनके तत्काल निस्तारण के लिए सक्षम अधिकारियों से मौके से ही की वार्ता

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा-अल्मोड़ा विधानसभा के विकासखंड हवालबाग की ग्राम सभा रौन में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने चौपाल का आयोजन किया जिसमे उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं जानी और जिन समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान संभव था उनके संबंध में तत्काल मौके से ही अधिकारियों से वार्ता की एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम वासियों से उच्च अधिकारियों से वार्ता कर उनके समाधान करने की बात कही।इस अवसर पर ग्राम वासियों ने बताया कि धामस स्थित एएनएम सेंटर की उनके ग्राम रौन से दूरी काफी है जिस कारण कोई भी कर्मचारी ग्राम रौन में नहीं आता है,जिससे उपचार एवं दवाइयां हेतु ग्राम वासियों को काफी कठिनाइयां होती हैं,जो ग्राम रौन की मुख्य समस्या है। 

ग्राम रौन में एएनएम सैन्टर बनाने के लिए  ग्रामवासी निशुल्क भूमि देने को भी तैयार हैं तथा किराए के भवन की व्यवस्था भी ग्रामीणों द्वारा की जा सकती है,साथ ही ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम रौन की प्राथमिक पाठशाला भी ग्राम से काफी दूरी तोक पटकाड़ पर स्थित है।इस गांव के नजदीक ग्राम सभा रौन डाल का जो प्राइमरी स्कूल है वहां के शिक्षक बच्चों को प्रवेश नहीं देते हैं,उनका कहना है कि आप अपने बच्चों को पटकाण में प्रवेश दे,ग्रामवासियों ने अनुरोध किया कि हमारे बच्चों को ग्राम सभा रौन डाल स्कूल में प्रवेश दिलाया जाए।इसके साथ ही ग्रामवासियों ने गांव में बिजली के पोल भी काफी दूरी पर होने की समस्या से पूर्व दर्जा मंत्री को अवगत कराया और अनुरोध किया कि पांच बिजली के पोल नरेंद्र कुमार,त्रिलोक राम,प्रकाश लाल,मंदिर तथा मदन राम के घर के समीप लगाए जाएं, इसके साथ ही उरेडा से पथ प्रकाश (सौर ऊर्जा) की व्यवस्था कराई जाने की भी ग्राम वासियों द्वारा मांग की गयी। ग्रामवासियों ने श्री कर्नाटक को यह भी बताया कि गांव के रास्तों की स्थिति ठीक नहीं है,जगह-जगह दीवारें गिरी हैं,नरेंद्र कुमार,राजेंद्र कुमार,किशन राम,मदन राम,बचुली देवी के मकान के पास रास्ते को तत्काल ठीक किया जाना अत्यंत आवश्यक है।इसके साथ ही पूर्व दर्जा मंत्री ने ग्राम वासियों को दो सिलाई की मशीन देने की भी घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:10 दिन के भीतर होंगे एलटी शिक्षकों के अंतर मंडलीय स्थानांतरण, विभागीय अधिकारियों को दिए गए निर्देश

विदित हो कि पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक विगत कई वर्षों से लगातार अल्मोड़ा विधानसभा के प्रत्येक कोने में जनता की चौपाल लगा रहे हैं।जिसमें ग्राम वासियों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनके निस्तारण के लिए लगातार अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं।पूर्व में भी बिट्टू कर्नाटक के द्वारा लगातार जनता की चौपाले लगाई गई थी।लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण चौपाल कार्यक्रम को स्थगित किया गया था एवं वर्तमान में पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक के द्वारा जनता की चौपाल कार्यक्रम पुनः प्रारंभ कर दिए गए हैं जो अल्मोड़ा विधानसभा के प्रत्येक कोने में लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें मंगलवार 26 नवंबर2024

इस अवसर पर मुख्य रूप से देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक,कमलेश कर्नाटक,हेम जोशी,भूपेंद्र भोज,मनोज कुमार,सुधीर कुमार,दिनेश लाल,नरेंद्र कुमार,प्रकाश लाल,राजेंद्र लाल,त्रिलोक राम,बचुली देवी,साबुली देवी,दीपा देवी,माया देवी, विमला देवी,बचुली देवी,लक्ष्मी देवी, विमला देवी,किरण देवी,शीला देवी, पुष्पा देवी,मंजू देवी,आनंदी देवी,शांति देवी,गंगा देवी,मीना देवी,भगवती देवी, रेखा देवी,कुन्ती देवी,दुर्गा देवी,प्रकाश लाल,बची राम,जगदीश राम,केशव राम,भुवन कुमार,रमा देवी,ममता देवी, देवेंद्र राम,लीला देवी,महेश लाल, विजय कुमार,महेश राम,आनंद राम, राजन राम सहित गांव के बुजुर्ग,महिलाएं, युवा एवं बच्चे उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *