Uttrakhand News :उत्तराखंड परिवहन निगम में हुए अफसरों के तबादले,11 कंडक्टरों का प्रमोशन

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड परिवहन निगम में बृहस्पतिवार को अफसरों के तबादले हुए तो 11 कंडक्टरों का प्रमोशन बुकिंग लिपिक के पद पर कर दिया गया। प्रबंध निदेशक डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

जारी आदेश के मुताबिक, सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन का तबादला पर्वतीय डिपो से ऋषिकेश डिपो में किया गया है। उनके पास श्रीनगर डिपो का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। यातायात अधीक्षक अंजलिका शर्मा का तबादला कार्यालय मंडलीय प्रबंधक संचालन देहरादून से प्रभारी सहायक महाप्रबंधक पर्वतीय डिपो के पद पर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:वित्त विभाग ने राज्य में जमीन की सर्किल दरों का प्रस्ताव किया तैयार,सर्किल दरों में औसतन 20 से 25 प्रतिशत की होगा बढ़ोतरी

यातायात अधीक्षक राजेंद्र कुमार आर्य का तबादला प्रभारी सहायक महाप्रबंधक अल्मोड़ा डिपो से प्रभारी सहायक महाप्रबंधक रानीखेत डिपो किया गया है। उनके पास भवाली डिपो का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। सहायक महाप्रबंधक भवाली डिपो मोहन राम आर्य का तबादला सहायक लेखाधिकारी मंडलीय प्रबंधन संचालन देहरादून कार्यालय में किया गया है।

हरिद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेश सिंह चौहान को रुड़की डिपो का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बागेश्वर डिपो के स्टेशन अधीक्षक धीरज वर्मा का तबादला उनके अनुरोध पर यातायात अधीक्षक पिथौरागढ़ डिपो के पद पर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 1 फरवरी 2025

वहीं, परिवहन निगम ने कंडक्टर सूरजपाल सिंह, मधुसूदन जोशी, सुभाष चंद्र राणा, ओमप्रकाश पाठक, मुकेश कुमार, सतीश चंद्र जोशी द्वितीय, प्रदीप कुमार, तारादत्त पुनेठा, राम सिंह बोरा, राजेश कुमार मिश्रा, विनोद नौटियाल को बुकिंग लिपिक के पद पर पदोन्नति कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *