Uttrakhand News :ऋषिकेश में पर्यटकों ने सड़क पर की दबंगई,स्थानीय युवक को हॉकी और डंडों से पीटा

ख़बर शेयर करें -

लक्ष्मण झूला ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर चंद्रभागा पुल के समीप बाहर से आए कुछ पर्यटक युवकों ने बीच सड़क पर एक स्थानीय युवक को हॉकी और डंडों से जमकर पीटा। इस दौरान एक युवक ने हवाई फायर भी किया।

गाली गलौज करते हुए यह युवक मुनिकीरेती की ओर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

💠पर्यटकों ने सड़क पर की दबंगई

चंद्रभागा पुल के समीप शुक्रवार की रात करीब सवा नौ बजे हरिद्वार की ओर से आ रही एक कार सवार युवकों की राह चल रहे एक अन्य युवक से कहा सुनी हो गई। युवक का आरोप था कि कार में बैठे युवकों ने सड़क पर थूका, जिससे उसके ऊपर छीटें आए। बात आगे बढ़ गई, कार में पहले से हॉकी और डंडे रखे थे। संख्या में करीब पांच इन पर्यटकों ने सड़क पर ही दबंगई करनी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:अनोखी फोटो खिंचवाने के चक्कर में बिना लाइफ जैकेट के जान जोखिम में डाल रहे पर्यटक

एक युवक ने पिस्तौल निकालकर हवाई फायर किया। सड़क पर काफी देर हंगामा हुआ। स्थानीय युवक को बेरहमी से पीटा गया, उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए। दबंगई यहां से कार सहित भाग गए।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए की गई लैंडलाइन की व्यवस्था,बीएसएनएल ने टेलीफोन एक्सचेंज किया स्थापित

💠वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

मौके से किसी ने घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि स्थानीय युवक चंदेश्वर नगर का रहने वाला है। उसकी ओर से शिकायत पत्र देने की बात कही गई है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी देखी जा रही है।