Uttrakhand News :नेपाल के तीन नागरिकों ने गलत तरीके से आधार कार्ड बनाकर भारत की ली नागरिकता

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। नेपाल के तीन नागरिकों ने गलत तरीके से आधार कार्ड बनाकर भारत की नागरिकता ले ली। तीनों लंबे समय से भारत में सस्ता राशन और रसोई गैस आदि सुविधाओं का लाभ उठा रहे थे। 

💠डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर को जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

साथ ही गलत तरीके आधार कार्ड निर्गत करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जनपद पुलिस द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने पर 03 वाहन चालकों को किया गिरफ्तार व वाहन सीज

डीएम रीना जोशी ने बताया कि एक ही परिवार के तारा दत्त (54), ईश्वरी देवी (51) और किशन भट्ट (31) नेपाल के नागरिक हैं। तारा दत्त की नेपाल के जूलाघाट में किराने की दुकान है। तीनों के पास भारत के आधार कार्ड हैं और दो देशों की नागरिकता है। ये भारत के नागरिकों को रियायती दरों में मिलने वाले राशन और रसोई गैस को नेपाल ले जाकर उपभोग करते हैं।

💠पिथौरागढ़ में नेपाल के कई नागरिकों के पास हैं आधार कार्ड

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में ठंड के साथ घना कोहरा भी बढ़ा रहा परेशानी,22 नवंबर तक घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट किया जारी

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में नेपाल के कई नागरिकों के पास आधार कार्ड हैं। पूर्व में कई आधार केंद्रों ने ग्राम प्रधानों की फर्जी मुहर और हस्ताक्षरों से उनके पते सत्यापित कर दिए। 

एसडीएम सदर को इस मामले के जांच के निर्देश दिए गए हैं। आधार केंद्रों से गलत तथ्यों के आधार पर आधार कार्ड निर्गत करने वाले कर्मचारी, अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है। -रीना जोशी, डीएम पिथौरागढ़।