Uttrakhand News :उत्तराखंड की इन चार खिलाड़ियों ने बनाई भारतीय टीम में जगह

0
ख़बर शेयर करें -

अगले साल फरवरी माह में जापान में होगी ब्लाइंड फुटबाल प्रतियोगिता

नए साल में जापान के टोक्यो में आयोजित होने वाली वाली महिला ब्लाइंड फुटबाल प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है।

टीम में सबसे ज्यादा उत्तराखंड की चार खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। इनमें अक्षरा राना, शेफाली रावत, शीतल और श्रद्धा यादव शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News:धारचूला तहसील के दार्मा वेल्ली मैं तीजम में फटा बादल,बादल फटने से तीज़म वतन को जोड़ने वाला लकड़ी का पुल बहा

टीम में कुल आठ खिलाड़ी हैं, जिसमें से छह खिलाड़ी दृष्टि दिव्यांग और दो गोलकीपर दृष्टिवान हैं। टीम में चयनित चारों खिलाड़ी राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) की छात्राएं हैं। इन खिलाड़ियों के कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया कि भारतीय महिला ब्लाइंड फुटबॉल टीम अगले साल 15 से 18 फरवरी तक जापान के टोक्यो में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शुक्रवार 11 जुलाई 2025

इससे पहले शेफाली रावत व अक्षरा राना बीते अक्तूबर में इंग्लैंड में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। बताया इन चारों खिलाड़ियों के अलावा तमिलनाडु की आरसी विजया, एन किरण, पश्चिम बंगाल की संगीता, महाराष्ट्र की कोमल गायकवाड और केरल की अपर्णा शामिल हैं।I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *