Uttrakhand News:उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में आवारा कुत्तों का आतंक,24 घंटे में 60 से अधिक लोगों को काटा,अस्पताल में रैबीज वैक्सीन की भारी मांग
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 60 से अधिक लोगों को कुत्तों ने काट लिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.
इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को हरकत में ला दिया है. उपजिला चिकित्सालय बाजपुर में रैबीज वैक्सीन की मांग बढ़ गई है, और लोग डर के साये में जी रहे हैं.
बता दें कि बाजपुर के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को कुत्तों ने 60 से अधिक लोगों को काट लिया. इस अभूतपूर्व घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया है. मोहल्ला पहाड़ी कॉलोनी सहित कई इलाकों में कुत्तों के झुंड ने बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों पर हमला किया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गहन जांच की जाए और आवारा कुत्तों की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए.
🌸अस्पताल में रैबीज वैक्सीन की भारी मांग
उपजिला चिकित्सालय बाजपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पी.डी. गुप्ता ने बताया कि आमतौर पर रोजाना कुत्तों के काटने के कुछ मामले सामने आते हैं, लेकिन एक दिन में 58 लोगों को रैबीज इंजेक्शन लगाने की नौबत पहली बार आई है. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए अभूतपूर्व स्थिति है. इतनी बड़ी संख्या में मरीजों का एक साथ आना चिंताजनक है. अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी हुई है, और रैबीज वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है.
🌸प्रशासन ने शुरू की जांच
बाजपुर SDM अमृता शर्मा ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कुत्तों द्वारा लोगों को काटा जाना चिंताजनक है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
🌸सुप्रीम कोर्ट के फैसले से गरमाया मुद्दा
यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में भेजने का आदेश दिया था. इस फैसले का देशभर में पशु प्रेमियों ने विरोध किया था. बाजपुर की इस घटना ने आवारा कुत्तों की समस्या को फिर से राष्ट्रीय चर्चा में ला दिया है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कुत्तों के हमले क्यों हुए.
- 🌸स्थानीय लोगों में डर का माहौल
बाजपुर के निवासियों ने बताया कि आवारा कुत्तों का झुंड रात में सड़कों पर घूमता है और भौंकने की आवाज से लोग रात में ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं. मोहल्ला पहाड़ी कॉलोनी में एक कुत्ते ने पांच दिनों में सात लोगों को काटा था, और अब यह नई घटना ने लोगों का डर और बढ़ा दिया है. स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम में भेजा जाए और रैबीज जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था की जाए.