Uttrakhand News :सीएम आवास में सुंदरकांड व भव्य श्रीराम भजन संध्या का हुआ आयोजन,राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री धामी भी रहे मौजूद

0
ख़बर शेयर करें -

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को सुंदरकांड के पाठ और श्रीराम भजन संध्या से मुख्यमंत्री आवास राममय हो गया। इस दौरान राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

सीएम आवास में सुंदरकांड के पाठ के आयोजन के साथ भव्य श्रीराम संध्या आयोजित हुई। भजन गायिका स्वाति मिश्रा और विवेक नौटियाल की टीम ने भजनों की प्रस्तुति दी। मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे… भजन से पूरा वातावरण श्रीराम की भक्ति में भाव विभोरा हो गया। सुंदरकांड का पाठ करने वाली टीम में पंकज नौटियाल, सुधांशु रतूड़ी, शिवा भट्ट भी शामिल हुए। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने स्वयं भी सपरिवार सुंदरकांड का पाठ किया और भगवान राम की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ प्रदेश की खुशहाली एवं प्रदेशवासियों के मंगलमय जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री ने भजन गायिका स्वाति मिश्रा को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आगामी 22 जनवरी को रामलला अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं। यह ऐसा अवसर है, जिसके लिए हमने वर्षों इंतजार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सौ चालीस करोड़ देशवासियों को रामोत्सव मनाने का सुअवसर प्रदान किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:अग्निवीर भर्ती परीक्षा के पहले दिन युवाओं में दिखा भारी जोश,परीक्षा के पहले दिन 895 अभ्यर्थियों ने लिए भाग

उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से 22 जनवरी को दीप जलाकर भगवान राम का स्मरण कर दीपोत्सव मनाने की भी अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु राम ने जगत कल्याण के लिए मानव रूप में अवतार लिया, और सच्चरित्र मनुष्य का जीवन कैसा होना चाहिए, इसका उदाहरण प्रस्तुत किया। संचालन महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने किया। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:नवनियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने संभाला पदभार

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, रेखा आर्या, विधायक खजान दास, विनोद चमोली, दुर्गेश्वर लाल, फकीर राम टमटा, उपाध्यक्ष उत्तराखंड संस्कृति कला परिषद मधु भट्ट, मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, राधिका झा, सचिव विनय शंकर पांडे, बीवीआरसी पुरुषोत्तम, हरिश्चंद्र सेमवाल, निदेशक संस्कृति बीना भट्ट समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *