Uttrakhand News:गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस 24 नवम्बर के अवकाश के लिए प्रदेश सरकार ने तारीख में किया बदलाव,25 नवंबर को रहेगा अवकाश
गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के अवकाश के लिए प्रदेश सरकार ने तारीख में बदलाव किया है। इस बार 25 नवंबर यानि मंगलवार को अवकाश रहेगा।
गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस की छुट्टी पूर्व में 24 नवंबर 2025 को तय की गई थी, लेकिन अब इसे बदलकर 25 नवंबर 2025 (मंगलवार) कर दिया गया है।
सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से रविवार देर रात इसके आदेश जारी किए गए है। आदेश में कहा कि, उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक विज्ञप्ति संख्या-1958/xxxi (15) G/24-74 (सा0)/2016, दिनांक 30 दिसम्बर, 2024 के द्वारा अनुलग्नक-2 के कमांक 4 पर अंकित गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस दिनांक 24 नवम्बर, 2025 (सोमवार) हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस हेतु दिनांक 24 नवम्बर, 2025 (सोमवार) के स्थान पर दिनांक 25 नवम्बर, 2025 (मंगलवार) को प्रदेश के शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक शासकीय/अशासकीय कार्यालयों / शैक्षणिक प्रतिष्ठानों (उत्तराखण्ड सचिवालय / विधानसभा और जिन कार्यालयों में 05 दिवसीय साप्ताहिक कार्यदिवस लागू है. को छोड़कर) में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।
नए आदेश के अनुसार, उत्तराखंड के सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल 24 नवंबर को खुले रहेंगे और 25 नवंबर को बंद रहेंगे।
