Uttrakhand News :हज आवेदकों को पासपोर्ट जारी करने के लिए विशेष खोला काउंटर, सप्ताह में 3 दिन रहेगी यह सुविधा,20 दिसंबर 2023 तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
पासपोर्ट कार्यालय ने हज आवेदकों को पासपोर्ट जारी करने के लिए विशेष काउंटर खोला है। यह काउंटर तीन दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 तक हज आवेदकों को सुविधा प्रदान करेगा
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे के अनुसार, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, हज कमेटी आफ इंडिया के निर्देश पर विशेष काउंटर की सुविधा प्रदान की जा रही है। हज समिति के माध्यम से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया चार दिसंबर से शुरू की गई है, जो 20 दिसंबर 2023 तक चलेगी। इस संबंध में आवेदकों के पास कम से कम 31 जनवरी 2025 तक की वैधता वाला पासपोर्ट होना चाहिए।
💠हज आवेदकों को विशेष सुविधा
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले हज आवेदकों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (एमकेपी कालेज के पास) में विशेष काउंटर खोला गया है। जिसका संचालन 15, 18 व 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक किया जाएगा। इसके अलावा पासपोर्ट सेवा केंद्र हाथीबड़कला में भी हज आवेदकों को विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है।