Uttrakhand News :नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों को पकड़ने के लिए एसटीएफ समेत पुलिस की लगाई गई कई टीमें

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एपी अंशुमान ने कहा है कि नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों को पकड़ने के लिए एसटीएफ समेत पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।

💠हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय एसआईटी टीम भी गठित करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :केंद्रीय नारकोटिक्स की टीम ने यूपी और उत्तराखंड में की बड़ी कार्रवाई,कई स्थानों पर छापा मारकर नकली दवा बनाने की पकड़ी फैक्टरी,पांच लोग गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि आज सुबह दो नकाबपोश हमलावरों ने कारसेवा प्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी है। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर स्थित गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। यह गुरुद्वारा सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी की तपोस्थली है। यहां हर वर्ष दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मुंबई, हरियाणा, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों से लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *