Uttrakhand News :किच्छा में सैटेलाइट एम्स का वर्ष 2025 में शुभारंभ कर दिया जाएगा:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

0
ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किच्छा में सैटेलाइट एम्स का वर्ष 2025 में शुभारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खुरपिया फार्म में एक हजार एकड़ भूमि पर स्मार्ट इंड्रस्टियल सिटी बनने के बाद पूरे कुमाऊं को इसका लाभ मिलेगा।

रविवार को सीएम धामी इंदिरा गांधी खेल मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य को आद्योगिक पैकेज दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उसे बढ़ाने का कार्य किया है। कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में अधिक से उद्योग और रोजगार स्थापित करने के लिए इंड्रस्टी फ्रेंडली इको सिस्टम के तहत औद्योगिक, लॉजिस्टिक, स्टार्टअप, एग्रीकल्चर समेत बीस से अधिक नीतियां बनाई हैं। उनका संकल्प है कि उत्तराखंड के युवाओं को प्रदेश के अंदर ही रोजगार मिले। उद्योग में लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में देहरादून में ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आयोजन किया गया था, जिसमें 3 लाख 54 हजार करोड़ के एमओयू हुए थे। वे अब धरातल पर उतरने लगे हैं। इससे प्रदेश में रोजगार बढ़ेगा। इससे युवाओं के पलायन की समस्या भी दूर होगी।सीएम ने कहा कि खुरपिया फार्म में स्मार्ट इंड्रस्टियल सिटी को पर्यावरण के अनुकूल तरीकों और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ विकसित किया जाएगा। किच्छा में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। हाईटेक बस स्टैंड और मॉडर्न डिग्री कॉलेज बनकर तैयार हो चुके हैं। नगलावासियों की समस्या के लिए भी रास्ता निकाला गया है। पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने वाला है। उत्तराखंड सरकार की ओर से साढ़े आठ सौ एकड़ भूमि केन्द्र सरकार को हस्तांतरित कर दी गई है। सरकार सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आई है। इसके बाद 17 हजार नियुक्तियां हो चुकी हैं। सरकार ने विधानसभा में कानून पास कर दंगा, तोड़फोड़, आगजनी पथराव, सरकारी व निजी संपत्ति का नुकसान करने वालों से नुकसान की भरपाई का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में धर्मातंरण, अतिक्रमण, लैंड जेहाद, थूक जेहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि भूमाफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस प्रयोजन के लिए भूमि खरीदी गई है, यदि उस प्रयोजन के लिए कार्य नहीं हुआ तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *