Almora News :मल्ला महल में हुआ अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल का भव्य आगाज, दिग्गज लोक कलाकारों और दिग्गज नेताओं ने किया शुभारंभ
ग्रीन हिल ट्रस्ट के तत्वाधान में अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे एडिशन की शुरुआत मल्ला महल अल्मोड़ा में हो गई
ग्रीन हिल ट्रस्ट की सचिव डॉ वसुधा पंत, और डॉ भूपेंद्र सिंह वाल्दिया,मनमोहन चौधरी , जयमित्र बिष्ट, एड विनायक पंत,दीपा गुप्ता, प्रो हामिद,मनोज गुप्ता द्वारा किया गया है कार्यक्रम का आयोजन ।
आज मल्ला महल अल्मोड़ा में लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आयोजन हो गया जहां पर लोक कलाकारों ने रंग जमा कर अल्मोड़ा के आम जनों को अपनी तरफ आकर्षित किया ।।
आपको बता दें कि अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल का यह द्वितीय संस्करण है जो की तीन दिवसीय संस्करण है और इसमें लोक कलाकार साहित्यकार विधिक विशेषज्ञ सामाजिक कार्यकर्ता राजनेता समेत कई क्षेत्रों के दिग्गज प्रतिभाग़ करेंगे जो विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति देंगे एवं कई विषयों पर सकारात्मक परिचर्चा के माध्यम से जनता के बीच साहित्य और कला के विषय में कई कार्यक्रम हुए।
आपको बता दें कि लिटरेचर फेस्टिवल में कई स्टॉल को भी जगह दी गई है जिसमें कई पहाड़ी उत्पादों पुस्तकों समेत उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का कार्य किया गया है।
आज इस अवसर पर केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा, स्थानीय विधायक मनोज तिवारी, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, नगर पालिका के निर्वतमान अध्यक्ष प्रकाश जोशी समेत कई दिग्गज उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
🌸आज के दिन के मुख्य आकर्षण
वाटर क्राइसिस पर डिबेट में प्रो जे एस रावत,सुमन शाही,रमोला बुटालिया,वही आलियागांव का भुला शेखर जोशी पर कार्यक्रम जिसमे नवीन जोशी,प्रतुल जोशी
वही अन्य साहित्यिक कार्यक्रम में अदिति माहेश्वरी गोयल, दिवा भट्ट,शामिल हुई शाम 6 बजे से रहमत ए नुशरत लाइव कंसर्ट किया गया
🌸वही लोक गायक हर्ष काफ़र द्वारा ओपन माइक किस्सा का
आयोजन किया गया है ।
इस कार्यक्रम में अल्मोड़ा की आम जनता द्वारा भी भारी प्रतिभा किया गया जिसमें कई संस्थाओं के प्रमुख शामिल रहे तथा कई संस्थाओं के विद्यार्थियों ने प्रतिभा किया साथ में अल्मोड़ा की आम जनता ने भी कलाकारों की प्रस्तुतियो का आनंद लिया।
इस अवसर पर इस कार्यक्रम के संचालन में प्रमुख भूमिका निभा रहे मनमोहन चौधरी, मीडिया प्रभारी और कॉर्डिनेटर विनोद तिवारी, नीरज सिंह पांगती,मीता उपाध्याय रश्मि सेलवाल,दीपा गुप्ता, नीलम,विपुल कार्की, देवाशीष नेगी, समेत कई अन्य गणमान्य मौजूद रहे।