Uttrakhand News :सहायक भंडारी के रिक्त पदों को भरने के लिए निकली भर्ती,जानिए कब तक और कैसे करें आवेदन

ख़बर शेयर करें -

सरकारी नौकरी की तलाश में लगे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। उत्तरखंड सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UKSSSC) की ओर से सहायक भंडारी के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है।

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से 17 अप्रैल 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म यूकेएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया गया है।

💠पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश अथवा शिक्षा एवं परीक्षा परिषद् उत्तराखंड से इंटरमीडिएट की परीक्षा या सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने व्यावसायिक प्रशिक्षण की राष्ट्रीय परिषद से किसी इंजीनियरिंग व्यवसाय से प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो। अभ्यर्थी को हिंदी एवं कंप्यूटर का कार्यकारी ज्ञान होना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 24 जुलाई 2024

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

💠कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेद के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
इसके बाद भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
अब यहां स्टेप बाई स्टेप मांगी गयी डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
अंत में अभ्यर्थी तय किया गया आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
UKSSSC Recruitment 2024 Application Form Direct Link
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए ।
इस भर्ती में आवेद के लिए अनारक्षित, सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस/ दिव्यांग वर्ग (उत्तराखंड के निवासी) को 150 रुपये का भुगतान करना होगा। अनाथ अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *