Uttrakhand News :उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा में 10 वीं कक्षा में बेरीनाग की प्रियांशी ने प्रदेश में किया टांप
उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा में 10 वीं कक्षा में बेरीनाग की प्रियांशी रावत ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रियांशी जेबीएस जी गंगोलीहाट की छात्रा है प्रियांशी ने इसका श्रेय अपने माता-पिता परिवार जनों और शिक्षकों को दिया। और बताया की वह भविष्य में आर्मी में जाकर देश की सेवा करना चाहती है।
प्रियांशी के पिता पूर्व सैनिक है प्रियांशी ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किये हैं प्रियांशी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वही हिमालया इंटर कालेज चौकोडी के कक्षा 10 वीं के छात्र रजत मारकूना ने भी प्रदेश के मेरिट में सातवां स्थान प्राप्त किया है। बेरीनाग क्षेत्र के विभिन्न बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त करने पर खुशी का माहौल है।
बाइट – प्रियांशी रावत टांपर छात्रा
बाइट-राजेश रावत, पिता प्रियांशी
बाइट – रजत मारकूना मेरिट में 7 स्थान