Uttrakhand News :केदारनाथ हेली सेवा के किराये में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी,10 मई को खुल रहे हैं केदारनाथ धाम के कपाट,हेली टिकट की बुकिंग के लिए यात्रा पंजीकरण अनिवार्य

0
ख़बर शेयर करें -

चारधाम यात्रा में इस बार केदारनाथ हेली सेवा के किराये में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। इसी दिन से सिरसी, फाटा और गुप्तकाशी से हेली सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा।

पिछली यात्रा में 1.50 लाख से अधिक तीर्थयात्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे थे। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने केदारनाथ हेली सेवा के संचालन के लिए एविएशन कंपनियों के साथ तीन साल का अनुबंध किया है। अनुबंध की शर्तों के अनुसार, इस बार हेली कंपनियां किराये में पांच प्रतिशत तक बढ़ोतरी करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 3मार्च 2025

पिछले यात्रा सीजन में पवन हंस, कैट्रल एविएशन, हिमालयन हेली, एयरो एविएशन समेत अन्य कंपनियों से हेली सेवा का संचालन किया था। यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने के लिए टिकटों की मारामारी रहती है। पिछले साल की तरह इस बार भी टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से टिकटों की बुकिंग की जाएगी।

 

💠हेली टिकट की बुकिंग के लिए यात्रा पंजीकरण अनिवार्य

चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा से जाने के लिए यात्रियों का पंजीकरण अनिवार्य होगा। बिना पंजीकरण के यात्री हेली सेवा की ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं कर पाएंगे। साथ ही एक बार में एक व्यक्ति अपनी आईडी से अधिकतम छह सीटों की बुकिंग कर सकेगा, जबकि समूह में यात्रा करने वाले यात्री एक बार में 12 सीट बुक कर सकते हैं। इस बार भी आईआरसीटीसी के माध्यम हेली टिकटों की बुकिंग की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना लमगड़ा ने बहुउद्देशीय शिविर में जागरुकता स्टॉल लगाकर जनमानस तक पहुंचायी लाभप्रद जानकारियां

💠पिछले साल चारधाम यात्रा में हेली सेवा का एकतरफ का किराया

सेवा किराया प्रति यात्री (रुपये में)

सिरसी से केदारनाथ 2,749

फाटा से केदारनाथ 2,750

गुप्तकाशी से केदारनाथ 3,870

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *