Uttrakhand News :उत्तराखंड में सशक्त भू कानून होगा लागू, सीएम धामी ने कहा जल्द ही कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव

ख़बर शेयर करें -

राज्य में सशक्त भू-कानून को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि राज्य में भू-कानून लागू करने को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जल्द ही कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा.

💠मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के लिए जन-भावनाओं का सम्मान सर्वोपरि है.

मीडियाकर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भू-कानून के लिए गठित समिति की रिपोर्ट सरकार को मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस रिपोर्ट को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता की भावना के अनुरूप सशक्त भू-कानून राज्य में लागू करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.

उत्तराखंड सरकार के प्रेस नोट के मुताबिक धामी ने कहा, सरकारी और नीजी जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को लेकर राज्य सरकार एक सख्त कानून बनाने जा रही है. बता दें कि पिछले दिनों कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया था कि सरकारी और नीजी जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण करने वालों को 10 साल की सजा होगी. राज्य सरकार के मुताबिक इस अध्यादेश के संबंध में प्रक्रिया चल रही है.

💠आयुक्तों की ओर से अभी तक नहीं मिली रिपोर्ट

सशक्त भू कानून को लेकर सुभाष कुमार कमेटी ने जो रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी है उसकी सिफारिशों में सचिव राजस्व ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों के आयुक्तों से स्थानीय भू कानून के प्रावधानों के अवलोकन से जुड़ी रिपोर्ट मांगी गई है. आयुक्तों की ओर से शासन को अभी तक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो सकी है.