Uttrakhand News :ऐतिहासिक रही प्रधानमंत्री की पिथौरागढ़ की जनसभा, 2700 कलाकार कार्यक्रम में पहुंचे, कलाकारो की प्रस्तुति ने वर्ल्ड बुक का रिकॉर्ड लंदन में अपना नाम किया दर्ज

ख़बर शेयर करें -

गुरुवार को प्रधानमंत्री की पिथौरागढ़ की जनसभा ऐतिहासिक रही। पीएम के कार्यक्रम में पिथौरागढ़ जिले को बड़ी उपलब्धि भी मिली है।

पीएम के कार्यक्रम में पिथौरागढ़ पहुंचे 2700 कलाकारों की प्रस्तुति ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में अपना नाम दर्ज कर लिया है।

💠उत्तराखंड की संस्कृति विभाग को इसका प्रमाण पत्र भी मिल चुका है।

गुरूवार को पिथौरागढ़ में पीएम के कार्यक्रम के लिए संस्कृति विभाग द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से 2700 कलाकारों को आमंत्रित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की कार्यवाही फायर सर्विस अल्मोड़ा ने अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत किया फायर रिस्क निरीक्षण

💠कलाकारों की प्रस्तुति पर अभिभूत हुए पीएम

इन कलाकारों द्वारा प्रधानमंत्री के स्वागत में एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल तक जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें कुमाऊं परिधानों में सजीं महिलाएं, छलिया नृत्य, तूरी, राणा सिंघा, ढाल, तलवार की अद्भत नजारा देखने को मिला। कलाकारों की शानदार प्रस्तुति पर प्रधानमंत्री भी अभिभूत दिखे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर वारंटियों की लगातार गिरफ्तारियाँ कोतवाली अल्मोड़ा ने 01 वांरटी अभियुक्त को बसगांव, सुयालबाड़ी जनपद नैनीताल से किया गिरफ्तार

संस्कृति विभाग की निदेशक बीना भट्ट ने बताया कि सभा स्थल पर एक साथ ढोल दमाऊ, लोक संगीत पर प्रदर्शन करने वाले छलिया, झोड़ा लोक नर्तकों की सबसे बड़ी सभा का विश्व रिकार्ड बनाया है। यह उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल है। सभा के दौरान मंच संचालन कर रहे राज्य गीत के लेखक हेमंत बिष्ट ने इसे साझा करते हुए इसे उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।