Uttrakhand News :यहा युवती ने नगर के पांच युवकों पर अपहरण और छेड़छाड़ का लगााया आरोप
शनिवार की देर रात उत्तराखंड की युवती ने नगर के पांच युवकों पर अपहरण और छेड़छाड़ का आरोप लगाकर हंगामा में खड़ा कर दिया। मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को दबोच लिया जबकि तीन लोग फरार हो गए।
शनिवार की देर रात तिकोनिया बस स्टैंड पर एक होटल के सामने करीब दस बजे खड़ा हो गया। उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर निवासी एक युवती ने आरोप लगाया कि नगर के पांच युवकों ने उसका अपहरण कर उसके साथ छेड़छाड़ की है। मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र चौहान और नगर दरोगा उज्जवल राणा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख भगदड़ मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को दबोच लिया जबकि तीन युवक फरार हो गए। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र चौहान ने बताया कि पीड़ित युवती की ओर से तहरीर न मिलने की वजह से मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.