ख़बर शेयर करें -

स्वास्थ्य विभाग को इस साल करीब 80 विशेषज्ञ डॉक्टर मिल जाएंगे। विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को देखते हुए 400 एमबीबीएस डॉक्टरों को पीजी कोर्स करने की अनुमति दी गई है। पीजी कोर्स पूरा कर लौटने वाले इन डॉक्टरों को पर्वतीय क्षेत्रों में तैनाती दी जाएगी।

प्रदेश सरकार ने 2027 तक विशेषज्ञ डॉक्टरों के खाली पदों को भरने की कार्य योजना बनाई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:दिल्ली में लालकिले के पास हुए हुए बम विस्फोट के बाद उत्तराखंड में भी हाईअलर्ट जारी,बदरीनाथ धाम की बढ़ाई सुरक्षा,सुरक्षा की दृष्टिगत असम राइफल की टीम को किया गया तैनात

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा, प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों के स्वीकृत पदों के सापेक्ष 50 प्रतिशत कमी है। जबकि एमबीबीएस डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है। हर साल राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून, श्रीनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा व हरिद्वार में एमबीबीएस की 650 सीटें है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा के भैंसवाडा में होगा एक करोड़ पचास लाख की धनराशि से गौशाला का निर्माण,पूर्व विधायक शर्मा, मेयर एवं पार्षद मोनू ने किया जगह का स्थलीय निरीक्षण

पीजी करने गए 400 एमबीबीएस डॉक्टरों में 80 विशेषज्ञ डॉक्टर इस साल स्वास्थ्य विभाग को मिल जाएंगे। जैसे-जैसे डॉक्टरों का पीजी कोर्स पूरा होगा। वैसे ही उन्हें पर्वतीय क्षेत्रों में खाली पदों पर तैनाती दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *