Uttrakhand News:15 दिसंबर तक गुरिलाओं की मांग पूरी ना होने पर गुरिलाओं ने सरकार को दी चेतावनी

0
ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक 27/11/2024 को एस एस बी गुरिल्ला संगठन की जाखडीधार ब्लॉक और प्रताप नगर ब्लॉक की एक आपातकालीन मीटिंग प्रताप नगर के मदन नेगी में आयोजित की गई। गुरिल्ला संगठन के प्रताप नगर के ब्लॉक अध्यक्ष आशा राम जोशी और जाखड़ीधार ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष बृजमोहन कटियाल जी उपस्थित थे।एस एस बी गुरिल्ला संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट ने मीटिंग के माध्यम से बताया 18 सालों से गुरिल्ला लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। लेकिन सरकार कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट ने एसएसबी गुरिल्ला संगठन के लोगों से कहा है की जगह-जगह मीटिंग करते रहें क्योंकि 2 सितंबर 2024 को गुरिल्लाओ का जब सीएम आवास कूच था तो सरकार ने आनन-फानन में गृह सचिव रिद्धिमा अग्रवाल से वार्ता करवाई जिसमें गृह सचिव ने 48 घंटे का समय दिया था। कि जहां-जहां गुरिल्लाओ की फाईल रुकी है उस पर को तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

गुरिल्ला संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टिहरी जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला ने एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट ने सरकार को चेतावनी दी है। अगर सरकार 15 दिसंबर तक गुरिलाओं को नौकरी व पेंशन नहीं देती है तो आने वाले समय में बहुत बुरे परिणाम होंगे। क्योंकि आज जो देश की सीमाएं और देश सुरक्षित है वह गुरिल्लाओं और फौजियों से सुरक्षित है। गैरोला ने और भट्ट ने सरकार को चेतावनी दी है। अगर तुरंत गुरिल्लाओं के हित में कार्रवाई नहीं की जाती है। मणिपुर की तर्ज पर तो कहीं गुरिल्ला भटक न जाए जो आज स्थिति देश के अंदर जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, दंतवाड़ा मैं हो रहा है। कहीं उत्तराखंड में भी ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो जाए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के जन स्वास्थ्य में बढ़ते कदम,श्री कल्याणिका वेद वेदांग विद्या पीठ डोल आश्रम लमगड़ा में वृहद दंत रोग एवं ओरल हाइजीन एजुकेशन कैंप का किया गया आयोजन

मीटिंग में आज कई गुरिल्ला उपस्थित थे। आशा राम जोशी ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप नगर,वी एल कटियाल ब्लॉक जाखडीधार, दर्शनलाल, सुमेदु लाल, राजेंद्र प्रसाद, सचिलाल, उमेद लाल, बलवीर लाल, पांखु देवी, रूशनी देवी, कमला देवी, चमनी देवी, पुष्पा देवी, इंदिरा देवी, सुशीला देवी, गंगा देवी, माया देवी बसंती देवी आदि सैकड़ों गुरिल्लाओं ने धामी सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार गुरिल्लाओं का काम नहीं करती है तो यह गुरिल्ले सी एम आवास के बाहर आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। जय उत्तराखंड। जय एसएसबी गुरिल्ला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *