Uttrakhand News :उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत पांच लोगों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147/188/186/171 (जी) के तहत मामला दर्ज किया है.

💠एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कहा कि इन लोगों को उपजिलाधिकारी के सामने भी पेश किया जा सकता था, लेकिन पुलिस ने न्यायिक रास्ता चुना ताकि कार्रवाई निष्पक्ष हो. इन लोगों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी को पांच-पांच हजार की जमानत पर रिहा कर दिया.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हल्द्वानी,राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने हल्द्वानी आर्मी हैलीपेड पर किया स्वागत

💠बागेश्वर पहुंची पुलिस ने बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार निवासी चकराता (देहरादून), कार्तिक उपाध्याय निवासी रामपुर रोड हल्द्वानी, नितिन दत्त निवासी मसूरी, राम कनवाल निवासी विजय राय कॉलोनी कोटद्वार (पौड़ी), भूपेन्द्र कोरंगा निवासी लीती (कपकोट) को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के साथ-साथ 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.