Uttrakhand News:धधक रहा नंदा देवी नेशनल पार्क: तपोवन के जंगलों में भीषण आग, दुर्लभ वन्यजीवों के अस्तित्व पर संकट

0
ख़बर शेयर करें -

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में आग जंगलों को घू घू कर जला रही है। फूलों की घाटी रेंज में लगी आग बुझने के बाद अब तपोवन के जंगलों में एक बड़े क्षेत्र में आग लगी है।

स्थिति यह है कि आग से इस राष्ट्ीय पार्क के बफर जोन में वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है। लेकिन आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग तमाशबीन ही साबित हो रहा है।

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत आने वाला तपोवन क्षेत्र इन दिनों भीषण वनाग्नि की चपेट में है, जिससे बेशकीमती वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है। पहाड़ों पर धधकती यह आग वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। विभाग की टीमें दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए दिन-रात मशक्कत कर रही हैं लेकिन उंची पहाड़ियों मे लगी आग के आगे वन विभाग के सारे संसाधन बौने साबित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News:उधमसिंह नगर से बड़ी खबर :कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे ने खुद रची थी हमले की साजिश

बताया गया कि तपोवन में जिस क्षेत्र में आग लगी है वह राष्ट्ीय पार्क का बफर जोन है। तथा यहां पर कस्तूरी मृग , हिम तेंदुए सहित दुलर्भ जंगली जानवरों , पंक्षियों का प्राकृतिक आवास है। राष्ट्ीय पार्क के जंगलों में लगातर आग की घटनाएं सामने आ रही है। लेकिन आग लगने के कारणों को लेकर अभी वन विभाग कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। हालांकि वन विभाग आग लगने को लेकर ग्रामीणों के जंगलों में अच्छी घास उगाने को कारण बताते हुए कार्रवाई की बात कह रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा में 15 दिवसीय एस्ट्रो टूरिज्म कार्यशाला का समापन, अब पर्यटन के जरिए आसमान की ऊंचाइयां छुएंगे पहाड़ के युवा

🌸क्या कहते हेैं अधिकारी

राष्ट्रीय पार्क के कर्मचारी आग बुझाने के लिए प्रयासरत हैं। आग लगाने वालों की तलाश की जा रही है। आग को लेकर ग्रामीणों द्वारा अच्छी घास उगने की भ्रांति को कारण माना जा रहा है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क गौरव नेगी वन क्षेत्राधिकारी नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *