Uttrakhand News :गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में किसान मेला आज से,पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी करेंगे मेले का शुभारंभ

0
ख़बर शेयर करें -

गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार से चार दिवसीय 115वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी शुरू हो रही है। गांधी हाल में सुबह 10 बजे उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति डाॅ.

ओपीएस नेगी, किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह व अन्य विशेषज्ञ महिला सशक्तीकरण पर व्याख्यान देंगे। मेले का शुभारंभ 10 मार्च को मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी करेंगे। मेला प्रांगण का भ्रमण करने के बाद पूर्व राज्यपाल कोश्यारी व अन्य अतिथि किसानों को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :पंचायत प्रतिनिधियों का सीएम आवास कूच,पुलिस से धक्का मुक्की,हाथापाई

शुक्रवार को निदेशक प्रसार शिक्षा डाॅ. जितेंद्र क्वात्रा ने मेला प्रांगण का भ्रमण कर मेले की तैयारियों का जायजा लिया। मेले में आने वाली फर्मों के स्टालों का लगने अभी जारी है। मेले में विवि के विभिन्न महाविद्यालयों, वाह्य शोध केंद्रों एवं कृषि विज्ञान केंद्रों सहित राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विभिन्न फर्मों की ओर से अपने-अपने उत्पादों व तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा। मेले में आईं विभिन्न फर्मों द्वारा ट्रैक्टर, कंबाइन हार्वेस्टर, पावर ट्रिलर, पावर वीडर, प्लांटर मशीन, सब-स्वायलर, सिंचाई यंत्रों व अन्य आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन कर उनके बारे में जानकारी दी जाएगी। इस मेले में विवि की ओर से उत्पादित खरीफ की विभिन्न फसलों यथा धान, मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, सोयाबीन आदि के बीजों की बिक्री की जाएगी। इस दौरान किसानों को विवि के शोध केंद्रों का भ्रमण भी कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *