Uttrakhand News :मौसम में बदलाव के कारण बढ़ रहे सर्दी जुखाम, बुखार के मरीज
बागेश्वर। मौसम में हुए बदलाव से सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। जिला अस्पताल में जांच कराने वालों में बुखार के मरीजों की तादात अधिक है। बुजुर्ग और बच्चे वायरल फीवर की चपेट में अधिक आ रहे हैं।
💠पांच दिन के भीतर मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है।
बारिश, बर्फबारी ने फिर से ठंड लौटा दी है, जिसका असर सेहत पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. सीएमएस भैसोड़ा ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण अक्सर बीमारियों में इजाफा होता है। ऐसे में शरीर का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। जरा सी लापरवाही बरतने पर सेहत पर असर पड़ता है। ठंड में बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बीमार होने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लेनी जरूरी है।