Uttrakhand News :रोडवेज डिपो की छह बस खराब होने से तीन रूटों पर सेवा बाधित
रोडवेज डिपो की छह बस लंबे समय से खराब होने से तीन रूटों पर सेवा बाधित चल रही है। रनमन में खराब हुई बस की मरम्मत भी नहीं हो सकी है। संचालन के बाद से ही रोडवेज डिपो समस्याओं से जूझ रहा है।
एक तरफ पुरानी बसें आए दिन खराब हो रही हैं तो दूसरी तरफ कर्मचारियों की कमी बनी हुई है। शुक्रवार को भी तीन बस डिपो और तीन काठगोदाम में खराब थीं। रनमन में खराब हुई बस की मरम्मत का काम चल रहा है। बसों की कमी के कारण दिल्ली-मुनस्यारी, बागेश्वर-धरमघर और बागेश्वर-मुनस्यारी रूट पर यातायात बाधित रहा। इधर, रोडवेज स्टेशन इंचार्ज केबी उपाध्याय ने बताया कि रनमन में खराब बस की मरम्मत के लिए मैकेनिक भेजा गया है। अन्य बसों की मरम्मत का काम भी जारी है.