Uttrakhand News:दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने बिना चीरा लगाए 9 वर्षीय बच्ची के दिल के छेद का किया सफल ऑपरेशन
यहां चमोली निवासी नौ वर्षीय अंशी का दिल अब उम्र भर आराम से धड़केगा। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के चिकित्सकों ने बिना चीरा लगाए बच्ची के दिल के छेद का सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन सफल होने के बाद बच्ची का परिवार बेहद खुश है। बच्ची का परिवार निजी अस्पताल में उपचार कराने में सक्षम नहीं था। निजी अस्पताल में उपचार का खर्च डेढ़ से दो लाख रुपये बताया गया। पर यहां ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत निः शुल्क किया गया।
🔹मरीजों को मिल रहा है कैथ लैब का लाभ
प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग अग्रवाल ने ऑपरेशन करने वाली टीम को बधाई दी है। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की कैथ लैब का लाभ मरीजों को मिलने लगा है। यहां बच्चों की ह्रदय संबंधी जन्मजात बीमारियों का इलाज हो रहा है।
🔹ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत निः शुल्क किया गया
कार्डियोलाजिस्ट डॉ. अमर उपाध्याय ने बताया कि ग्राम सिलंगी, चमोली निवासी सूरत सिंह रावत ने अपनी बच्ची को कई अस्पतालों में दिखाया। पता चला कि उसके दिल में छेद है। वह इतने सामर्थ्यवान नहीं थे कि किसी बड़े निजी अस्पताल में इलाज कराते। जिस पर वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां ईको व अन्य जांच कराने के बाद ऑपरेशन किया गयाबच्ची। को एक दिन आइसीयू में रखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
🔹शामिल रहे
ऑपरेशन करने वाली टीम में एनेस्थेसिस्ट डॉ. शोभा, डॉ. आनंद प्रकाश आदि शामिल रहे।