Uttrakhand News:निजी अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन देने का लगाया आरोप
बरेली में पीलीभीत हाईवे स्थित निजी अस्पताल में उत्तराखंड के मेडिकल स्टोर संचालक की मौत हो गई। वह रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन कराने आए थे, लेकिन इंजेक्शन लगाते ही उनकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।मौके पर पहुंची बारादरी पुलिस ने मामला शांत कराया। पोस्टमार्टम में विसरा सुरक्षित किया गया है।
🔹इंजेक्शन लगाते ही फैजान की हालत बिगड़ गई
उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले के किच्छा निवासी फैजान (23) मेडिकल स्टोर चलाते थे। परिजनों ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी में दिक्कत थी। वह उन्हें बजरंग ढाबा के पास निजी अस्पताल में लाए। वहां बुधवार दोपहर उन्हें भर्ती करा दिया। शाम 6 बजे फैजान को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। आरोप है कि इंजेक्शन लगाते ही फैजान की हालत बिगड़ गई। डॉक्टर उन्हें आईसीयू में ले गए। उन्हें बताया गया कि सांस की दिक्कत है और धड़कन भी कम है। बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे फैजान की मौत हो गई।
🔹तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी
हंगामा होने की सूचना पर पहुंची बारादरी पुलिस ने अस्पताल के डॉक्टरों से भी बात की। उन्होंने लापरवाही की बात से इन्कार किया। इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि कोई तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट उन्हें नहीं मिली है, वैसे विसरा सुरक्षित किए जाने की जानकारी मिली है।