Uttrakhand News :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार भेंट

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हरिद्वार जिले के असिंचित क्षेत्रों के लिए गंगनहर से 665 क्यूसेक पानी सिंचाई के लिए उत्तराखंड को उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार के तीन ब्लाकों के 74 गांवों की 18280 हेक्टेयर असिंचित भूमि में सिंचाई सुविधा के लिए 35 किमी लंबी इकबालपुर नहर प्रणाली और कनखल एवं जगजीतपुर नहर की क्षमता विस्तार किया जाना प्रस्तावित है। इस क्षेत्र में सिंचाई के लिए कोई नदी या अन्य जलस्रोत उपलब्ध नहीं हैं।

लखनऊ में योगी से शिष्टाचार भेंट के दौरान धामी ने दोनों राज्यों के मध्य परिसंपत्तियों के विभाजन संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधीक्षण अभियंता गंगनहर संचालन मंडल ने गंगनहर से 665 क्यूसेक जल मात्र खरीफ फसल के लिए उत्तराखंड को उपलब्ध कराए जाने की प्रारंभिक फिजिबिलिटी रिपोर्ट भेजी थी। इस रिपोर्ट में उन्होंने कहा था कि 665 क्यूसेक जल खरीफ फसल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है, जबकि रबी की फसल की सिंचाई के लिए जल उपलब्ध नहीं हो पाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की ओर से टिहरी बांध से मिलने वाले 4879 क्यूसेक अतिरिक्त पानी में से 665 क्यूसेक पानी उत्तराखंड को दिया जा सकता है। यह न्यूनतम एवं औचित्यपूर्ण मांग है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:नवनियुक्त थानाध्यक्ष सल्ट ने थाने में नियुक्त अधि0/कर्म0गणों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गोष्ठी

💠आवासीय भवनों और भूमि का मुद्दा भी उठाया

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में सिंचाई विभाग की 615.836 हेक्टेयर भूमि, 348 आवासीय भवन और 167 अनआवासीय भवनों का मुद्दा भी उठाया। धामी ने कहा कि इन परिसंपत्तियों को उत्तराखंड को हस्तांतरित किए जाने के संंबंध में दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों की संयुक्त सहमति हो गई है। इसी प्रकार ऊधमसिंह नगर की कुल 332.74 हेक्टेयर भूमि में से 322 हेक्टेयर भूमि नानक सागर बांध डूब क्षेत्र की भूमि से उत्तराखंड राज्य के सहयोग से अतिक्रमण हटाए जाने और शेष 10.748 हेक्टेयर भूमि उत्तराखंड राज्य को उपलब्ध कराए जाने के संबंध में शीघ्र निर्णय लिए जाने की अपेक्षा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 18 नवंबर 2024

💠जिन पर बन चुकी सहमति, उनका शासनादेश जारी करे यूपी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई विभाग उत्तराखंड के अधिकारियों की ओर से कुल 1410.55 हेक्टेयर भूमि में से 162.06 हेक्टेयर भूमि को हस्तांतरण के लिए उपयुक्त पाया गया है। इन सभी बिंदुओं पर दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ हुई बैठक में सैद्धांतिक सहमति प्राप्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि जिन परिसंपत्तियों के उत्तराखंड राज्य को हस्तांतरण पर सहमति हो गई है, उनके हस्तांतरण के लिए शीघ्र शासनादेश निर्गत किया जाए।

💠बुधवार को अहमदाबाद में करेंगे रोड शो

उत्तराखंड में दिसंबर में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए निवेश जुटाने सीएम धामी बुधवार को अहमदाबाद जाएंगे। यहां वे रोड शो कर कई कंपनियों के साथ करार करेंगे।