Uttrakhand News:उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का सीएम आवास कूच, दस फीसदी क्षैतिज आरक्षण बहाल करने की रखी मांग

ख़बर शेयर करें -

देहरादून में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण बहाल करने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारी सड़कों पर उतरे। इतना ही नहीं क्षैतिज आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया, लेकिन पुलिस ने रोक लिया।उनका कहना है वो अपनी मांगों को लेकर लगातार लामबंद हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

🔹सरकार मांगों को कर रही है अनसुना

उत्तराखंडराज्य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि बीते 10 वर्षों से अभी तक 10% क्षैतिज आरक्षण पुनर्बहाल नहीं हुआ है। न ही उनके शासनादेश के बाद 2 साल से चिन्हीकरण प्रक्रिया पूरी हो पाई है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारी लगातार लामबंद रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के 13 जिलों के जिलाधिकारियों ने जो भी शासनादेश निकले, उनका पूरी तरह से पालन नहीं किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने दोनों मसलों पर राज्य आंदोलनकारियों का आश्वासन दिया था, लेकिन प्रदेश के अधिकारी सरकार पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:महिला कोतवाली नगर के स्कूलों व मार्ट में चलाया जागरुकता अभियान छात्राओं व महिलाओं को 247 सुरक्षा का दिया भरोसा

🔹आंदोलनकारियों ने समस्याओं का निराकरण किए जाने का किया आग्रह

हालांकि, प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए सचिवालय बुलाया गया। वहीं, आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण किए जाने का आग्रह किया।