Uttrakhand News:एम्स ऋषिकेश में मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांट विभाग की मांग: सीएम धामी ने जेपी नड्डा को भेजा पत्र

0
ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत व सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अहम पहल की है। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को पत्र भेजकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में मल्टी आर्गन ट्रांसप्लांटेशन सर्जरी विभाग की स्थापना का अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में उन्नत चिकित्सा सेवाओं की मांग तीव्र गति से बढ़ी है। विशेषकर अंगदान और बहु अंग प्रत्यारोपण सर्जरी के क्षेत्र में। इसके चलते प्रदेश ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों से आने वाले गंभीर मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:पटवारी भर्ती परीक्षा मामला: कथित 'मास्टरमाइंड' हाकम सिंह को हाईकोर्ट से मिली जमानत

मुख्यमंत्री ने पत्र में उल्लेख किया है कि अंगदान के प्रति जनजागरूकता बढ़ने के चलते संभावित डोनर मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जबकि किडनी, लीवर पैन्क्रियाज व हृदय प्रत्यारोपण की आवश्यकता वाले मरीजों को अन्य राज्यों में जाना पड़ता है। इससे उपचार में देरी और मरीजों को आर्थिक कठिनाई का सामना भी करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न: 6 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, मैदानों में भी बदलेगा मिजाज

उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश में विशेषज्ञ चिकित्सक, आवश्यक बुनियादी ढांचा एवं तकनीकी क्षमता उपलब्ध है। ऐसे में वहां मल्टी आर्गन ट्रांसप्लांटेशन सर्जरी विभाग की स्थापना से इस संस्थान की क्षमता और अधिक प्रभावी होगी। यह विभाग उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत और हिमालयी क्षेत्र के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नड्डा से इस सिलसिले में स्वीकृति प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *