Uttrakhand News:मुजफ्फरनगर पहुंचे सीएम धामी: रामपुर तिराहा के शहीदों को किया याद, कहा- श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को अचानक मुजफ्फरनगर पहुंचे। वे दिल्ली से देहरादून सड़क मार्ग से जाते समय कुछ समय के लिए मुजफ्फरनगर स्थित पुलिस लाइन में रुके।
इसके बाद मुख्यमंत्री पुलिस लाइन से हेलिकॉप्टर द्वारा देहरादून के लिए रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री के पुलिस लाइन पहुंचने पर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित कई भाजपा नेता और प्रशासनिक अधिकारी उनके स्वागत के लिए मौजूद रहे। मुख्यमंत्री का यह दौरा संक्षिप्त और अनौपचारिक बताया गया।
पुलिस लाइन में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुजफ्फरनगर उत्तराखंड के बेहद नजदीक है और राज्य स्थापना से जुड़ी कई स्मृतियां इस स्थान से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने रामपुर तिराहा कांड का भी उल्लेख करते हुए कहा कि वे हर वर्ष 2 अक्टूबर को उत्तराखंड आंदोलनकारियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
चारधाम यात्रा में मोबाइल नेटवर्क को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा का स्वरूप लगातार बढ़ रहा है और यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित और परेशानी मुक्त यात्रा उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
प्रयागराज महाकुंभ में शंकराचार्य और सरकार के बीच कथित विवाद पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह कोई राजनीतिक विषय नहीं है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
