Uttrakhand News :मातृ शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,कई विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

0
ख़बर शेयर करें -

आगामी 30 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज में आयोजित इजा-बैंणी महोत्सव में मातृ शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह 154 सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और 65 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

नैनीताल जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले की 25 हजार महिलाओं को एकत्र करने की तैयारी है।

💠बताया जा रहा है कि नगर निकायों में एक या दो अक्तूबर से प्रशासक बैठ सकता है। 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 31 जुलाई 2025

इससे पहले निकायों की कई करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। इसके अलावा कई विकास योजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जायेगा।

सीएम धामी 30 नवंबर को जिले में 252 करोड़ 87.80 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुईं योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें हल्दूचौड़ में बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला कारागार नैनीताल के भवन, आईएचएम रामनगर के प्रशासनिक और एकेडमिक भवन, नैनीताल रोड का डामरीकरण, विद्युत शवदाह गृह आदि शामिल है। साथ ही 481 करोड़ 79.37 लाख रुपये से तैयार होने वाली 154 विकास योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 4 अगस्त 2025

💠लोकार्पित होने वाली योजनाओं में सबसे अधिक 26 योजनाएं नैनीताल शहर की हैं। 

सर्वाधिक शिलान्यास होने वाली 93 योजनाएं भीमताल की हैं। इसमें कार्यक्रम में सीएम प्रशासन की ओर से आयोजित इजा-बैंणी महोत्सव में मातृ शक्ति अभिनंदन के तहत महिलाओं को सम्मानित करेंगे। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *